संवाददाता अशोक मनहर

सरसीवा_ नगर पंचायत सरसीवा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य सरसीवा नगर पंचायत में एक नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना तथा इसे राज्य बजट में शामिल कराने की मांग रखना था।
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की शैक्षणिक स्थिति, उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी और स्थानीय युवाओं की आवश्यकताओं को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना से सरसीवा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे शैक्षणिक पलायन पर भी रोक लगेगी। कैबिनेट मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग को गंभीरता से सुना और शिक्षा को राज्य के विकास की प्राथमिक धुरी बताते हुए प्रस्ताव पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वेदराम जांगड़े, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश छात्रावास प्रभारी भारत जाटवर तथा सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को समान और सुलभ उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।यह मुलाकात नगर पंचायत सरसीवा के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में देखी जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही नवीन महाविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




