मेलाराम कश्यप संवाददाता

रिगनी खरौद – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरौद में शबरी देवी शिक्षण समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवा निवृत वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता ॐ सरस्वती माता एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरि सोनी संचालक हरि ज्वैलर्स शिवरीनारायण विशिष्ट अतिथि गोरेलाल कश्यप सेवानिवृत प्रधान पाठक खरौद, बिहारी लाल भारद्वाज सेवानिवृत प्राचार्य, लखन लाल साहू सेवानिवृत्ति व्याख्याता खरौद, ईश्वरी प्रसाद केशरवानी सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक दुरपा रहे। मुख्य अतिथि हरि सोनी द्वारा प्राचीन शिक्षा पद्धति और वर्तमान शिक्षा पद्धति के बारे में बताते हुए गुरु के बिना ज्ञान को अधूरा बताया। इस सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को माल्यार्पण कर शाल, श्रीफल, पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय स्टाफ को आचार्य वेश, श्रीफल, पेन से सम्मानित किया गया। किशोर भारती एवं कन्या भारती के भैया बहनों द्वारा सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं पौधा भेंट कर जलपान कराया गया, तथा आचार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा खरौद की संचालिका ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी एवं साथियों के द्वारा आचार्यों को श्रीफल एवं पेन प्रदान कर सम्मान किया गया। वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद सुश्री नीलम यादव द्वारा विद्यालय को चार नग साउंड बॉक्स देने की घोषणा की गई। उक्त समारोह के आयोजन में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष महेश कुमार सोनी, सचिव प्रमोद कुमार सोनी, सहसचिव शिवरात्रि प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सोनी, सदस्य हेमलाल यादव के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गुरु की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार साहू द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य दीदी और भैया बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है