स्वस्थ एवं फिट युवा विकसित भारत की कल्पना एवं छुपी हुई खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने रायपुर लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव विकासखंड आरंग के अंतर्गत भैंसा सेक्टर स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कोसरंगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसरंगी खेल मैदान में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। बता दे कि आरंग ब्लॉक को चार सेक्टर भैंसा, भानसोज ,गुल्लू,और रसनी में बांटकर आयोजित किया जा रहा है जिसमें भैंसा सेक्टर के अंतर्गत 41 ग्राम के खेल प्रतिभागी अलग अलग व्यक्तिगत ,एवं दलीय खेल खोखो ,कुश्ती, वालीबाल, बास्केटबाल भारोत्तोलन, तैराकी, शरीर सौष्ठव,शतरंज, फुगडी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्साकसी और रस्सी कूद के दो आयु वर्ग समूह 9 वर्ष से 19 वर्ष एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू मिर्जा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोसरंगी,अध्यक्षता धनेंद्र कुमार धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति तथा विशिष्ट अतिथि रोशन लाल साहू सांसद प्रतिनिधि, जुगेशचंद्र दास उपसरपंच प्रतिनिधि तिलक साहू अध्यक्ष भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर ग्रामीण, हिमांशु भारती जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, दिनेश शर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग, राकेश प्रधान ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी आरंग, अनीता कुंती लकड़ा प्राचार्य राजकुमार सोनवानी ,जीवनलाल साहू, जितेंद्र साहू, पंचराम साहू ,प्यारेलाल साहू, जगदीश बंजारे उपाध्यक्ष ग्राम सभा कोसरंगी ,नीलमणि चंद्राकर ,आर बी चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी व मेजर ध्यानचंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में धनेश्वरी नारंग,अमित चंद्राकर ,के के देवांगन, जगदीश कुर्रे एंथ्रेंस मिंज व्यायाम शिक्षक के अलावा स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग ,पंचगण व व्यायाम शिक्षक तथा खेल प्रतिभागीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन भोजराम मनहरे ने किया तथा आभार अनीता कुंती लकड़ा प्राचार्य ने किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




