सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ अंतर्गत विभिन्न ग्रामों मे किया गया आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा नवागढ़ 17 अक्टूबर 2024:-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं बीपीएम के मार्गदर्शन में 16, 17 एवं 19 अक्टूबर 2024 को विकासखण्ड नवागढ़ में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कर कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन के मंशानुरूप शत प्रतिशत लोगो के पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ होना चाहिए जिससे किसी भी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में निशुल्क कैशलेस उपचार प्राप्त हो सके। वर्तमान में बीपीएल कार्ड धारी परिवार हेतु 5 लाख एवं ए पी एल कॉर्ड धारी परिवार हेतु 50 हजार रुपये तक का निषुल्क इलाज सुविधा आयुष्मान कार्ड द्वारा उपलब्ध है। इलाज की सुविधा समस्त शासकीय अस्पताल एवम अनुबंधित निजी अस्पताल में उपलब्ध है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि आयुष्मान भारत के तहत सभी व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाना है, इस हेतु वर्तमान में 03 दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखण्ड के अलग अलग ग्रामो में किया जा रहा है एवं शिविर के बाद छूट गए लोग नजदीक के किसी भी स्वास्थ्य संस्था में अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है । आयुष्मान कार्ड के द्वारा कैश लेस उपचार की सुविधा होने से बेहतर इलाज हेतु सुविधा मिलती है। शिविर के प्रथम दिवस विकासखण्ड नवागढ़ में 1150 कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ के समस्त आरएमए, बी ई टी ओ, सुपरवाइजर, सीएचओ, आरएचओ, जेएसए, आयुष्मान मित्र का विशेष योगदान है। स्वास्थ्य विभाग अपील करता है कि सभी व्यक्ति शिविर में पहुचकर अनिवार्य रूपसे अपना कार्ड बनवाये।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज