अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ

सारंगढ़ नगर एवं जिले में निवासरत चौहान समाज की जनसंख्या लगभग 50,000 होने के बावजूद आज तक समाज के लिए न तो किसी प्रकार का सामुदायिक भवन (Samajik Bhawan) उपलब्ध कराया गया है और न ही जमीन आवंटन किया गया है। इस कारण समाज के शैक्षणिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
चौहान समाज के प्रतिनिधियों ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर हाल ही में कलेक्टर महोदय, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ को एक आवेदन पत्र एवं ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सारंगढ़ नगर पालिका परिषद कुटेला वार्ड नं 01 में 50- 100 वर्षों से काबिज़ जमीन को आवंटित कर सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान हेतु आवेदन किया गया , ताकि समाज के युवाओं, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम, बैठकें एवं जनकल्याणकारी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
समाज ने बताया कि जिला मुख्यालय बनने के बाद भी आज तक चौहान समाज के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसीलिए समाज ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




