अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ /सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़: सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टुंडरी के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटी क्रमांक CG 11 BP 2895 से जा रहे युवक को रायगढ़ की ओर से शिवरीनारायण जा रहे हाइवा वाहन क्रमांक CG 10 BS 9437 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान विकास कश्यप (उम्र 25 वर्ष) निवासी खैरताल, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।
हादसे के बाद भाग रहा था चालक, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा-
घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सतर्क ग्रामीणों ने टुंडरी बैरियर के पास दौड़कर आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसे हाइवा वाहन सहित पुलिस के हवाले कर दिया।
सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आया था मृतक-
बताया गया कि मृतक विकास कश्यप अपने बड़े पापा के बेटे राकेश कश्यप की सगाई में शामिल होने टुंडरी आया हुआ था। इसी दौरान उसके पिता शिव कश्यप ने उसे एटीएम से पैसे निकालने भेजा था। वापस लौटते समय वह तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि हाइवा चालक कुलदीप सिंह द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने मृतक के शव को बिलाईगढ़ अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।
इलाके में शोक का माहौल
युवा की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




