सारंगढ़ मीडिया हाउस टीम का छग की शिमला मैनपाठ में बैठक सम्पन्न

भविष्य की योजनाओं की चर्चा के साथ पत्रकारों ने जमकर उठाया लुत्फ

अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ

सारंगढ़ । छग का शिमला कहे जाने वाले मैनपाठ की मनोरम वादियों में सारंगढ़ मीडिया हाउस की टीम ने प्रकृति की गोद में यादगार पल बिताए । हरी-भरी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं, बादलों से ढकी घाटियां और शांत वातावरण ने टीम के सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया । टीम ने मैनपाठ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया, जहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ स्थानीय संस्कृति और खान-पान का भी आनंद लिया। सुबह-शाम बदलते मौसम, धुंध से ढकी सड़कें और सूर्योदय-सूर्यास्त के अद्भुत नज़ारों ने यात्रा को और भी खास बना दिया इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने आपसी संवाद, अनुभव साझा करने और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा कियें । मीडिया हाउस प्रतिनिधियों ने कहा कि – इस तरह के भ्रमण न केवल मानसिक ताजगी देते हैं, बल्कि टीम वर्क और आपसी समन्वय को भी मजबूत करते हैं ।

मैनपाठ की स्वच्छता, शांति और प्राकृतिक संपदा ने सभी का दिल जीत लिया। सारंगढ़ मीडिया हाउस टीम ने स्थानीय लोगों के आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा कि – मैनपाठ पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है, जिसे और बेहतर सुविधाओं के साथ विकसित किया जाना चाहिए । यात्रा के अंत में टीम ने मैनपाठ की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया और इस यादगार अनुभव को लंबे समय तक संजोकर रखने का संकल्प लिया।

मीडिया हाउस के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी डायरेक्टर भरत अग्रवाल के निर्देशन एवं जगन्नाथ बैरागी की नेतृत्व में सरगुजा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाठ का नजारा देखने पहुंचे , जहां न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया , जिससे आसपास के इलाके में ओस की बूंदें पाला के रूप में जम गई । सुबह जब उठे और बाहर निकले तो चारों ओर सफेद चादर जैसी पाले की परत देखकर चकित रह गए । घास के मैदान , पुआल के ढेर , पेड़ , पौधों की तने और खेतों की मेड पाले से ढकी नजर आयी । यह दृश्य किसी पहाड़ी इलाके में बर्फबारी के बाद का सा प्रतीत हो रहा था । पत्रकारों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर जमकर साझा किया । ठंड से मैनपाट सहित सरगुजा संभाग में जनजीवन प्रभावित है।

इस वर्ष मैनपाट में सैलानियों को रोमांस का नया अनुभव मिल रहा है । यहां पैराग्लाइटिंग और पैरासेलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जिसे लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । ऊंची पहाड़ियों से उड़ान भरते हुए , नीचे फैली हरियाली और घाटियों का नजारा सैलानियों को रोमांच से भर रहा है । रोमांच और साहसिक खेलों की शौकीन युवा ही नहीं परिवार के साथ पहुंचे पर्यटक भी इन गति विधियों का लुफ्त उठा रहे हैं जो युवाओं के लिए खास आकर्षण बनकर उभरी है।रोमांस के साथ-साथ मैनपाट में प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने का अवसर भी मिल रहा है । जैव विविधता पार्क में भूतईया नाला पर बनाए गए बांध पर वोटिंग की सुविधा सैलानियों को खूब भा रही है । शांत पानी पर नाव की सैर करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं ।

साल के अंत और नए साल की शुरुआत में मैनपाट रोमांच , प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम बन गया है । इस वर्ष मैनपाट के अलग – अलग क्षेत्र में 500 से अधिक स्थानों पर टेंट लगाए गए हैं , जहां पर्यटकों को कैंपिंग की सुविधा मिल रही है । कहीं कैंपिंग के साथ नाश्ता और भोजन की व्यवस्था है तो कहीं सिर्फ टेंट उपलब्ध कराए जा रहे हैं । ठंड के मौसम को देखते हुए अधिकांश कैंपिंग स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है । जिससे सैलानी ठंडी रातों में खुले आसमान के नीचे आराम से समय बिता रहे हैं । इन कैंपिंग स्थलों के संचालन, भोजन व्यवस्था , गाइडिंग , साहसिक गतिविधियों और अन्य पर्यटन सेवाओं में स्थानीय युवा बड़ी संख्या में जुड़े हुए हैं । इससे उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है ।

मीडिया हाउस से सीईओ जगन्नाथ बैरागी, कमल सिँह यादव, अनुराज साहू, अश्वनी साहू, रामगोपाल वैष्णव दिलीप टंडन, पुरुषोत्तम चौहान, कार्तिक राम, आलोक इत्यादि पत्रकारों ने छग के शिमला की यात्रा में

टाइगर पॉइंट ऊँचाई से घाटियों का अद्भुत दृश्य, सूर्योदय, सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध जगह,मछली पॉइंट पहाड़ों के बीच बहता पानी और शांत वातावरण,

उल्टा पानी यहां पानी ऊपर की ओर बहता हुआ प्रतीत होता है, रहस्यमयी स्थान, दलदली- जहां जमीन हिलता है आश्चर्यजनक स्थान, बंशी जलप्रपात बेहद खूबसूरत झरना, घाघी जलप्रपात, हरियाली और ठंडे पानी के लिए प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किये । पत्रकारों ने रात्रि विश्राम मेहतापॉइंट के टेंट मे बिताया जो बेहद रोमांचक अनुभूति रहा ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज