अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजधानी से जनता तक

सारंगढ़ : सारंगढ़ के माधोपाली में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी की जयंती धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के तत्वावधान में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वैष्णव समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा के अध्यक्ष श्री लखनदास वैष्णव, महासचिव श्री विश्वनाथ बैरागी, जिला कोषाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र वैष्णव तथा मीडिया प्रभारी श्री जगन्नाथ बैरागी सपरिवार उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुदामा वैष्णव एवं श्री लाला दास वैष्णव, बृजमोहन वैष्णव, कन्हैया वैष्णव, घासी दास वैष्णव, गंगादास वैष्णव, कृष्णदास दास, बसंत दास का विशेष सहयोग रहा। वक्ताओं ने कहा कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी ने सामाजिक समरसता, भक्ति और समानता का संदेश देकर समाज को नई दिशा दी।
जयंती समारोह में भजन-कीर्तन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता के संकल्प के साथ किया
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




