रायपुर। सतनामी समाज छत्तिसगढ युवा प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने बताया कि परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा की 269 वी जयंती समारोह पर रायपुर के सार्वजनिक समारोह हर वर्ष भव्य रूप से मनाया जाता है जिसमें 3 दिवसीय आयोजन किया जाता है जिसमें 18 दिसंबर दिन गुरुवार को राजेंद्र नगर सतनाम भवन रायपुर में गुरु घासीदास साहित्य अकादमी के तत्वाधान में आयोजित अलंकरण समारोह जिसमें प्रदेश के 11 उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े बेहतर कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया जिसमें लगातार समाज के काम कर रहे युवा प्रकोष्ठ की टीम बनाकर जिसे समाज के वरिष्ट जन एवं सभी समानीय सेवकों ने मिलकर कमल कुर्रे के नाम को बेहतर कार्य करने के लिए स्वर्गीय राज महंत नैन दास महिलांग सम्मान से सम्मानित किया गयासाल श्रीफल मोमेंटो भेट किया गया,उसके बाद इस सम्मान को समाज हित कार्यों में जुड़कर कार्य कर रहे युवाओं को समर्पित किया क्योंकि उनके सहयोग साथ समर्पण के कारण इस स्थान पर पहुंच पाया है,जिसमें मुख्यरूप से श्री शिव कुमार डहरिया जी, के पी खांडे जी, जे आर सोनी जी बॉम्बे शिवाजी छत्रपति इनवर्सिटी कुलपति केसरी वर्मा, श्री छगन लाल सोनवानी जी,जी चेतन चंदेल जी, सी एल जोशी जी, राजा बंजारे जी, सीताराम खरे जी,शंभु सतनामी जी राहुल खेलवार, हरीश कुर्रे एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण प्रवीण राहुल कुलेश्वर सुभाष ललित प्रिंस के द्वारा दिया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




