सावधान: कानून हाथ में लेने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा

 

KCG पुलिस टीम ने 9 से 15 जून के बीच अपराध, अव्यवस्था और लापरवाही पर की ताबड़तोड़ कार्यवाहि: सुरक्षा व्यवस्था को दी एक नई धार 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

  • जिला के.सी.जी. पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहीं का साप्ताहिक विवरण(दिनांक 9 जून से 15 जून 2025 तक)

 

⚫पूरे जिले में 36(च) के 63 प्रकरण ,36(C) के 11 प्रकरण,34(1)(ब) के 04 प्रकरण में कुल 9.6 बल्क लीटर शराब एवं 34(2) के 1 प्रकरण में 10 लीटर शराब इस प्रकार कुल 79 व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की गई है।

 

⚫पूरे जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में BNSS की धारा 170/126,135(3) के तहत 07 प्रकरण में 7 व्यक्तियों पर कार्यवाही और धारा 126,135(3) के तहत 08 प्रकरण में 09 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी।

 

⚫ कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करते पाए जाने पर 51 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर कुल 10200 रुपए का अर्थदंड लगाया गया।

⚫ *आपरेशन तलाश* अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 32 गुम इंसान दस्तयाब किया गया l

 

⚫यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो पर MV Act के तहत 154 प्रकरणों में कुल 54300 रुपए का समन शुल्क लगाया गया।

⚫ शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 के प्रारम्भ होने की पूर्व तैयारी के रूप में दिनांक 13 जून 2025 को जिला KCG पुलिस टीम , स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के सामंजस्य से राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ मे 26 स्कुल बसों/वैनों का भौतिक परीक्षण तथा चालकों /परीचालकों स्वास्थय परीक्षण किया गया.जाँच शिविर मे अनफिट पाए कुल 06 स्कूली वाहनों पर 14500/- रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया।

 

⚫ पुलिस लाइन खैरागढ़ में दिनांक 13/06/2025 को जिला KCG पुलिस टीम के द्वारा फायर बिग्रेड (अग्निशामक दल) राजनांदगांव की टीम के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रिल के माध्यम से आगजनी जैसी आकस्मिक परिस्थितियो से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास कराया गया ।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज