सीआरजीबी फगूरम शाखा ने मनाया 13वां स्थापना दिवस  ग्राहकों, बिहान प्रतिनिधियों और स्टाफ की सहभागिता से गूंजा आयोजन, नई योजनाओं की दी गई जानकारी

फगूरम : त्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (CRGB) की फगरूम शाखा ने अपना 13वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामयी माहौल में मनाया। इस अवसर पर आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में बैंक के ग्राहकों, बिहान योजना प्रतिनिधियों, शाखा स्टाफ एवं बैंक मित्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के प्रथम ग्राहक श्री सुरेश कुमार वर्मा के प्रेरणादायी संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सीआरजीबी ने वर्षों से ग्रामीण अंचलों में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार कर किसानों, महिलाओं और उद्यमियों को सशक्त बनाया है।

इस अवसर पर कई सम्मानित ग्राहक और गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें गौतम वर्मा, महेंद्र टंडन, रुद्रपाल सिंह गबेल (सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक, फगरूम), जय सिंह गबेल, योगेंद्र कुमार वर्मा, योगेश राठौर, सोहन कुर्रे, लालू यादव, जीवनलाल यादव, राम प्रसाद जायसवाल, कुमार टंडन, अनिल चौहान तथा नेतराम रौतिया प्रमुख रहे।

बिहान योजना की भागीदारी
कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों से आए बिहान योजना के कैडर सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इनमें रौशनी जायसवाल, योगिता गबेल, शांता महंत, गीता जगत, जयन्ती महिला, रूपा दांसेना, संतोषी दिलावर, तुलसी यादव, यशोदा गाबेल, आशा खुंटे, पद्मिनी महीलांगे, यशोदा रौतिया, रूबी कुर्रे एवं राजकुमार जगत शामिल रहे।

शाखा स्टाफ और बैंक मित्रों का योगदान
शाखा स्टाफ में देव कृतंजय साहू (शाखा प्रबंधक), अश्वमेध चंद्र (सहायक प्रबंधक), आशीष दुबे (कार्यालय सहायक), विजय यादव (मैसेंजर) और सुश्री गायत्री दांसेना (बैंक सखी) की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। वहीं बैंक मित्रों में श्री भावम दर्शन, श्री नागेश्वर प्रसाद गाबेल, श्री नटवर लाल राठौर, श्री नरेंद्र कुमार भारद्वाज, श्री उत्तरा कुमार जायसवाल एवं श्री योगेश जायसवाल उपस्थित रहे।

ग्राहकों को मिली नई जानकारी
सहायक प्रबंधक श्री अश्वमेध चंद्र ने ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाखा से गोल्ड लोन, सूर्य घर सोलर लोन, केसीसी, वाहन ऋण, पशुपालन ऋण, महतारी शक्ति योजना, किसान गोल्ड कार्ड, एनआरएलएम समूह ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), दुर्घटना बीमा (PAI) और आरोग्य एडवांस जैसी बीमा योजनाएं भी ग्राहकों के लिए लाभकारी हैं। साथ ही FD, RD, SIP और SBI-लाइफ बीमा योजनाएं निवेश के बेहतर विकल्प हैं।

स्थापना दिवस पर प्रेरणादायी संदेश
समापन अवसर पर शाखा प्रबंधक देव कृतंजय साहू ने सभी ग्राहकों, बिहान प्रतिनिधियों और सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा— “आपकी उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता ने हमारे 13वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बना दिया। सीआरजीबी सदैव ग्राहकों और समाज की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।”

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज