स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम, पूर्व विधायक ने FIR की मांग की

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – जिला स्वास्थ्य विभाग में महिला उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हड़कंप मच गया है। सुकमा के सीएमएचओ आरके सिंह पर विभाग की एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर सुकमा को दी, जिसके बाद कलेक्टर देवेश ध्रुव ने तत्काल जांच टीम गठित की। टीम ने महिला का बयान दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किस्टाराम में पदस्थ थी। लेकिन 21 अगस्त को अचानक उसका ट्रांसफर सीधे सीएमएचओ कार्यालय कर दिया गया। स्थिति तब और संदिग्ध हुई जब कार्यालय के बजाय उसे सीएमएचओ के घर पर भोजन बनाने की ड्यूटी दे दी गई। पीड़िता के अनुसार खाना बनाते समय अकेला पाकर सीएमएचओ उसे पकड़ते थे, गले लगाते थे और डबल मीनिंग बातें करते थे। इसका विरोध करने पर भी वे अपने पद का दबाव बनाते रहे। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त मनमानी और संवेदनशील कर्मचारियों के शोषण को उजागर करता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




