सी आर पी एफ महानिदेशक ने 188बटालियन कोण्डागांव का दौरा कर शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि दी

कोण्डागांव:-  को श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिह महानिदेशक केरिपुबल (CRPF) द्वारा 188 बटालियन सीआरपीएफ के ए/188 कम्पनी केशकाल का दौरा किया गया उसके उपरांत 188बटालियन सीआरपीएफ कोण्डागांव पहुचकर बटा0 मुख्यालय का भ्रमण कर 188 बटालियन के अधिकारियों से 188 बटालियन की परिचालनिक डयूटियों एवं रणनीतिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। तथा परिचालन डयूटियों पर समीक्षा की गई।

जवानो के साथ बातचीत की और जवानो के अटूट समर्पण और साहस की सराहना कर उच्च मनोबल बनाये रखने हेतु प्रेरित किया ।
तत्पश्चात् श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिह महानिदेशक महोदय ने 188 बटालियन मुख्यालय कोण्डागांव के बाहर शबरी इम्पोरियम के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा नव निर्मित भव्य शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की समाप्ति हेतु सीआरपीएफ ने अति महत्वपूर्ण तथा अभूतपूर्व योगदान दिया और गुरिल्ला युद्ध में 01 जनवरी 2003 से 15 अगस्त 2025 की अवधि में अनेको मुठभेड़ो में बडी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया तथा 20 अधिकारियो सहित कुल 460 सीआरपीएफ के वीरो ने राष्ट्र रक्षा के इस महायज्ञ में अपने प्राणो की आहुति दी यह स्मारक उन वीरो को समर्पित है
माननीय महानिदेशक श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिह के दौरे के दौरान श्री वितुल कुमार विशेष महानिदेशक,सीआरपीएफ ,श्री अमित कुमार अपर महानिदेशक मध्य अंचल क्षेत्र, श्री शालिन महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर , वरिष्ठ अधिकारियों तथा 188बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री नीतीन्द्र नाथ एवं श्री अभिज्ञान कुमार, श्री कमल सिंह मीणा उप कमाण्डेंट, श्री ओमप्रकाश विश्नोई सहा0कमा0 एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आरपी, सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं सभी जवान उपस्थित रहे ओर सभी ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में “अमर शहीद जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों से समूचा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज