नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा- 13 अक्टूबर 2025 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में आज जोन स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच एवं विश्लेषणात्मक कौशल को बढ़ावा देना था।
इस प्रतियोगिता में दक्षिण बस्तर संभाग के तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा से कुल 09 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर जिले से 3-3 छात्र जिला स्तरीय चयन के उपरांत इसमें सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेजेस पावारास, सुकमा की छात्रा कु. जी. सानवी राव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुकमा जिले का गौरव बढ़ाया। उनकी प्रस्तुति ने न केवल निर्णायक मंडल का ध्यान खींचा, बल्कि उनके विषय की गहराई और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भी सराहना की गई। श्री जी. आर. मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी, सुकमा तथा श्री उमाशंकर तिवारी, डीएमसी समग्र शिक्षा, सुकमा ने सानवी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है