सुकमा ब्रेकिंग | जिला पंचायत सीईओ का सख्त एक्शन, 9 पंचायत सचिवों को शो-कॉज नोटिस

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – जिले में शासकीय विकास कार्यों की धीमी प्रगति और समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर ने कुल 9 पंचायत सचिवों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक में विकासखंड कोंटा के 7, सुकमा के 1 तथा छिंदगढ़ के 1 पंचायत सचिव बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसे प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की गई है।

सीईओ ने स्पष्ट किया है कि शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित सचिवों को कारण बताओ नोटिस का जवाब निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है