सुकमा में बस्तर बंद का व्यापक असर, बाजार पूरी तरह बंद, जनजीवन प्रभावित।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – सर्व आदिवासी समाज द्वारा आहूत एक दिवसीय बस्तर बंद को चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला। बंद का असर सुकमा जिले में साफ तौर पर देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अधिकांश दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।

यह बंद रायपुर सेंट्रल जेल में सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष जीवन ठाकुर की संदिग्ध मृत्यु के विरोध में आयोजित किया गया। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि जीवन ठाकुर की मौत कई गंभीर सवाल खड़े करती है, इसलिए मामले की निष्पक्ष एवं उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए।

बंद के दौरान सुकमा में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्वक रैली निकालकर अपनी मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।

बंद के चलते जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। यातायात सीमित रहा और शैक्षणिक संस्थानों सहित कई प्रतिष्ठान बंद नजर आए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है