पहली बात पुवर्ती के 2 खिलाड़ी मशाल प्रज्वलन में होंगे शामिल

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में बुधवार को जिले से बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के दल को रवाना किया गया। अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर जगदलपुर के लिए प्रस्थान कराया गया।
सुकमा जिले से कुल 370 प्रतिभागी बस्तर ओलंपिक के संभागीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जा रहे हैं।खिलाड़ियों के लिए सुकमा विकासखंड से 4, कोंटा से 2 और छिंदगढ़ से 3 बसें विशेष रूप से प्रबंधित की गई हैं, जिनमें प्राथमिक उपचार और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट, ट्रैकसूट, जूता-मोजा, बैग और निकर वितरित किए गए, जिससे वे पूरी तैयारी और उत्साह के साथ मैदान में उतर सकें। बस्तर ओलंपिक का आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में होगा, जहां प्रतिभागियों के लिए ठहरने और भोजन की समग्र व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। कार्यक्रम के सुचारु और सुरक्षित संचालन हेतु महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से महिला दल प्रभारी नियुक्त की गई हैं, साथ ही नोडल अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जगदलपुर रवाना होते हुए खिलाड़ियों के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। जिला प्रशासन ने विश्वास जताया कि सुकमा के खिलाड़ी इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में एसडीएम सुकमा श्री सूरज कश्यप, जनपद सीईओ सुकमा सुश्री निधि प्रधान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, जनपद अध्यक्ष सुकमा श्री संतोष इड़ो, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पेद्दी, जनपद उपाध्यक्ष कोंटा श्री माड़वी हड़मा, जनप्रतिनिधि श्री दिलीप पेद्दी, श्री विश्वराज चौहान, श्री रंजीत बारठ, श्री शोभन गंदामी, श्री रमेश कर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




