सुशासन के एक वर्ष पूर्णः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, और अन्य बीमारियों की जांच शामिल थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। निःशुल्क रक्तदान शिविर में युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिविर में सहभागिता की और इसे सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उपस्थित नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का सकारात्मक कदम बताया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है