सुशासन तिहार ने जनता और शासन के बीच बढ़ाया विश्वास: विक्रांत चंद्राकर

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

छुईखदान । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विक्रांत चंद्राकर ने बयान जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह अभियान छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में समर्पित करते हुए आयोजित किया गया। अटल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य की नींव रखी गई थी और यह अभियान उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। पहला चरण 8 अप्रैल – 11 अप्रैल 2025 राज्य के ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में समाधान केंद्रों की स्थापना कर आम जनता से शिकायतें व सुझाव प्राप्त किए गए। साथ ही ऑनलाइन के माध्यमों से भी आवेदन स्वीकार किए गए। दूसरा चरण 12 अप्रैल से 4 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा समयबद्ध निराकरण किया गया, जिससे जनता को त्वरित समाधान प्राप्त हो सका। तीसरा चरण 5 मई – 31 मई 2025 प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया, जहां आवेदकों को उनके मामलों की स्थिति से अवगत कराया गया, और जहां भी संभव हुआ, तत्काल समाधान सुनिश्चित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था जनता और शासन के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना जन समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निराकरण करना सरकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ।

 

विक्रांत चंद्राकर ने इस सफल आयोजन में सहभागिता निभाने वाले जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों, जिला प्रशासन, एवं मीडिया से जुड़े सभी सम्माननीय व्यक्तियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से हृदयपूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम “अंत्योदय” की भावना को साकार करते हैं, जहां जनता केंद्र में होती है, और शासन उसकी सेवा में संकल्पित।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज