सुशासन तिहार: 27 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

 

 

छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम उदयपुर में समाधान शिविर आयोजित

 

 

छुईखदान । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के तीसरा चरण अंतर्गत छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम उदयपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई थी। संभागायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उदयपुर क्लस्टर अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत दनिया, उदान, जोम, सूराडबरी, बुंदेली, मैन्हर, खैरी, कुटेलीखुर्द, कोटरा, आमाघाटकादा, खपरीदरबार, प‌द्मावतीपुर, उदयपुर, बोरई, कुटेलीकला,साल्हेकला शामिल हुए।

इस अवसर पर दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज आपके ग्राम में सुशासन तिहार के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ आप अधिक से अधिक उठाएँ। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री की मंशा यही है कि ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं का त्वरित समाधान हो, जिससे उनका जीवन स्तर ऊँचा उठे और उन्हें अपनी कठिनाइयों से राहत मिले।

कलेक्टर इन्दजीत सिंह चंद्रवाल ने जानकारी दी कि शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों में से अधिकांश का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अधिकतर आवेदन मांग से संबंधित होते हैं, जिन आवेदनों का निराकरण जिला स्तर पर संभव है। जिला प्रशासन द्वारा इनका प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। कुछ मांगें ऐसी होती हैं, जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव नहीं होता। ऐसे मामलों में संबंधित प्रकरण तैयार कर उन्हें उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। प्रत्येक शिविर में एक समाधान काउंटर की व्यवस्था की गई है, जहां आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही शिविरों में नए आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं, जिनका निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाएगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं न केवल दस्तावेज़ों तक सीमित हैं, बल्कि प्रभावी ढंग से ज़मीनी स्तर तक पहुँच रही हैं, जिससे किसानों, महिलाओं और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई है, जिसका भुगतान एकमुश्त राशि के रूप में किया गया है। साथ ही, सरकार ने बीते दो वर्षों का बोनस भी किसानों को प्रदान किया है, जिससे कृषि कार्य में आर्थिक स्थिरता और प्रोत्साहन मिला है।

महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि ‘महतारी वंदन योजना’ के माध्यम से महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे परिवार और समाज में सशक्त भूमिका निभा रही हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे “सुशासन तिहार” को लेकर पूर्व विधायक कोमल जांघेल ने इसे जनसरोकारों से जुड़ी एक सराहनीय और नवाचारी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्प समय में प्रशासन को जनहितकारी दिशा में अग्रसर करते हुए जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी प्रयास किया है। सुशासन तिहार केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि यह उस भावना का प्रतीक है जिसमें शासन जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है। इससे न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि आम जनता का सरकार पर भरोसा भी मजबूत हुआ है।

आज शिविर में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा 05 कृशकों को अरहर बीज वितरण और 05 पीएम सम्मान निधि,

02 हितग्राहियों को महाजाल, 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट, 04 नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग द्वारा 05 स्कूलों को संपर्क किट वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनप्रतिनिधि सहित सभी क्लस्टर के ग्राम सरपंच, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज