सोनी ज्वेलर्स चोरीकांड का खुलासा – चार किलो चांदी बरामद, दो आरोपी पकड़ाए* 

 

 *रातों-रात हुई 6 लाख की चोरी, पुलिस की सख़्त कार्रवाई से दो आरोपी गिरफ्त में* 

 

दीनदयाल यदु/ जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान। चांदी के आभूषणों की बड़ी चोरी के मामले में छुईखदान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लाख रुपये के मशरूके सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। घटना

दिनांक 08 एवं 09 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपी द्वारा सोनी ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, छुईखदान का ताला तोड़कर लगभग छह लाख रुपये मूल्य के चांदी के गहनों की चोरी की गई। दुकान संचालक परमेश्वर राम सोनी निवासी ग्राम श्यामपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस की सक्रियता ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन अध्ययन किया। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर संदेहियों को चिन्हित किया गया। पुलिस ने 12 अक्टूबर 2025 को संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए माल को छुपाकर रखने की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग चार किलो चांदी के आभूषण बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत लगभग ₹6,00,000/- आंकी गई है। बरामद आभूषणों में चांदी की बिछिया, कटली, फैंसी पायल, कड़े, मोटी पायल, गुब्बा पायल, चापा पायल, चांदी के सिक्के, चंद्रमा लॉकेट, चाबी गुच्छा बाजूबंद, हाफ करधन और लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा शामिल हैं।

 

 

 

*गिरफ्तार आरोपी*

 

 

1. प्रहलाद निषाद उर्फ दादू पिता स्व. सुखलाल निषाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 03 कंडरापारा, छुईखदान

2. एक अपचारी बालक

 

3. प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज