वर्ष 2013 से अनवरत चल रहा है हिंदू संस्कारों का प्रतीक हिंदू संगम।

6 फरवरी से कथा व्यास नीलम शास्त्री वाराणसी (यूपी) के द्वारा श्रीराम कथा शुभारंभ की जाएगी।
राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । बोडला। नगर के वार्ड 10 में स्वामी विवेकानंद परिसर में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आयोजित होने वाली हिंदू संगम का शुभारंभ सोमवार (5 फरवरी) से होने जा रही है। भव्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम सुबह 9 बजे से देव आह्वान के साथ श्रीराम यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित शेखर तिवारी द्वारा विधिविधान से यज्ञ में अग्नि प्रवेश कराई जाएगी। दोपहर 1 बजे प्राचीन राम जानकी मंदिर से कलश यात्रा निकली जाएगी। शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए 2 किलोमीटर हिंदू संगम स्थल पहुंचेगी जहां कलश पूजन की जाएगी। शाम 5 बजे से कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। 6 फरवरी से प्रतिदिन ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक कथा व्यास नीलम शास्त्री वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के द्वारा श्रीराम कथा कही जाएगी। 5 से 9 फरवरी तक संध्या से देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। 9 फरवरी को मौनी अमावस्या के विशेष मुहूर्त पर श्रीराम यज्ञ की विधि विधान से पूर्णाहुति होगी श्री राम कथा का समापन होगा इसी दिन परिवार सम्मेलन कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम भी रखी गई है। जिसमें अनेक विद्वानों व हिंदू शुभचिंतकों द्वारा संगोष्ठी की जाएगी। हिंदू संगम के संयोजक राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया वर्ष हिंदू संगम वर्ष 2013 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के द्वारा शुभारंभ की गई थी। 12 वर्षों यह आयोजन अनवरत चल रही है। उन्होंने बताया हिंदू संगम ऐसा अनूठा आयोजन है जहां सनातन हिंदू समाज में हिंदू भाव जागरण, हिंदू संस्कारों, अखंड राष्ट्र व धर्म की विजय के लिए विविध धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समाज को एक सूत्र में पिरोया जाता है
आम जन लोग
ले सकेंगे मेले का आनंद
5 फरवरी को शुरू होने वाली हिंदू संगम में धार्मिक अनुष्ठान , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,कथा वाचन तो चलती रहेगी। इसके अलावा लोगों की मनोरंजन के लिए मेले का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हवाई झूले व कई तरह के कर्तव्य दिखाने वाले कार्यक्रम भी रखी गई है।दुकान भी लगाई जा रही हैं ।
प्रतिदिन होगी भंडारा प्रसादी
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों के लिए प्रतिदिन भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई है। स्वामी विवेकानंद परिसर में एक तरफ विविध कार्यक्रम संचालित रहेगी। दूसरी ओर भोजन प्रसादी के लिए स्टॉल लगाई जा रही है। जहां सभी के लिए भोजन प्रसादी उपलब्ध रहेगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com