रायपुर। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ की केपिटल टीम के सदस्यों ने आज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीसी रथ के जन्मदिन के अवसर पर एकजुट होकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर टीम के पत्रकार साथियों ने उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान केपिटल टीम के सदस्यों ने अध्यक्ष पीसी रथ के पत्रकारिता और संगठनात्मक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यूनियन ने न केवल पत्रकारों के अधिकारों की मजबूती से पैरवी की है, बल्कि कार्यस्थल की समस्याओं, सुरक्षा और सम्मान से जुड़े मुद्दों को भी प्रभावी ढंग से उठाया है। सदस्यों ने कहा कि पीसी रथ का अनुभव और मार्गदर्शन युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।
जन्मदिन के मौके पर अनौपचारिक माहौल में केक काटा गया और साथियों ने आपसी सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि संगठन की मजबूती तभी संभव है जब सभी पत्रकार एक मंच पर आकर अपने अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर सजग रहें। प्रदेश अध्यक्ष पीसी रथ ने बधाई देने पहुंचे सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ आने वाले समय में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, प्रशिक्षण और कल्याणकारी योजनाओं पर और अधिक सक्रियता से काम करेगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप साहू, संगठन के प्रदेश महासचिव सुधीर आजाद तंबोली, प्रदेश उपाध्यक्ष रेणु नंदी, कोषाध्यक्ष शुभम वर्मा, उप कोषाध्यक्ष सैयद सलमा, सयुक्त सचिव रोमा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी हरिमोहन तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल सिन्हा, जिला के ही पदाधिकारी लविंदर, अमित बाघ, प्रेम निर्मलकर, शिवानी अवस्थी व प्रदेश मीडिया प्रभारी जयदास मानिकपुरी मौजूद रहे।




