चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी

कुसमी :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य पर खंड कुसमी के विभिन्न मंडलों में पथ संचलन बौद्धिक एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया इन विभिन्न स्थान भूलसिकला, सबाग,नीलकंठपुर सहित कुसमी में हुए आयोजनों में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे। संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के सदस्य भी संचलन में शामिल थे।
इसी क्रम में संघ द्वारा मंगलवार को मंडल कुसमी में पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ की संख्या में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया घोष वादकों के साथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से शुरू होकर नगर के बाबा चोक से करौंधा रोड व शीतला मंदिर तक पहुंचा जिसके पश्चात पुनः सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय वापिस पहुंचा संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर मातृशक्तियों द्वारा कई स्थानों पर पुष्प वर्षा व आरती की गई वही जगह जगह पर बम पटका फोड़ कर स्वयंसेवकों का स्वागत हुआ। सरगुजा सासंद चिंतामणि महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरमुनी निकुंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी बसंती भगत भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता राजेश्वर गुप्ता द्वारा भी संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। संचलन के पश्चात स्वयंसेवक शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक सत्र में शामिल हुए जिसे मुख्यवक्ता सरगुजा विभाग संघचालक जलजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर को अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है विजयादशमी उत्सव के साथ संघ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ कर रहा है जिसके साथ संघ के एक वर्ष के कार्यों का शुभारंभ भी हो रहा है उन्होंने बताया कि आर.एस.एस. पिछले 100 वर्षों से राष्ट्र के प्रति व्यक्ति निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है,बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्रप्रेम संगठन के प्रति समर्पण यही मूलमंत्र है। स्वयंसेवकों को कार्यक्रम के अध्यक्ष परशुराम शास्त्री ने भी संबोधित किया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है