महंगे सीमेंट पर सियासी बवाल: सड़क पर धरने में बैठ गए कांग्रेस नेता

राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी

नीलू चंद्रवंशी बोले- हर पैकेट में 50 रुपए की वसूली, छः ग: में कमीशन खोरों की सरकार

कवर्धा – गुरुवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने धरना दिया है । इसी दौरान कवर्धा में भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरी साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। सभी सरकार से सीमेंट के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग करने लगे। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पंडरिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है। भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। “विष्णुभोग“ के लिए वसूला जा रहा है 50 रुपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम। अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है। सीमेंट उत्पादन के लिए तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारी, बिजली हमारी और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है भाजपा सरकार। छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है, पहले केंद्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के सरंक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है।

वरिष्ट कांग्रेसी लालजी चंद्रवंशी ने कहा भाजपा हर सर पर छत का वादा करके सरकार में आयी भारतीय जनता पार्टी के शासन में भवन निर्माण की सामग्रियों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए, स्टील की कीमते दुगना हो गई है और अब सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति बोरी की वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर गहरी चोट है। पीएम आवास योजना पर भी विपरीत असर पड़ेगा।देश और प्रदेश के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है, सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी, पुल पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, रियलस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियलस्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है, सीमेंट की कीमत में अचानक वृद्धि से रियलस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी, लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे। महिला कांग्रेस नेता नारायणी टोंडर ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे, अब भाजपा सरकार के अनुचित सरंक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है, जनता को लुटने का कोई अवसर डबल इंजन की सरकार नहीं छोड़ रही है। क्रूड ऑयल के इंटरनेशनल मार्केट में आज 2014 की तुलना में लगभग आधा है, फिर भी डीजल और पेट्रोल के दाम दुगुना वसूला जा रहा है, भूखंडों के रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत की छूट प्रदेश की भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है, बिजली का बिल दुगुना आने लगा है और अब सीमेंट की कीमते बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रूपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस ले, और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें। धरना प्रदर्शन के दौरान कबीरधाम कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष होरीराम साहू, नीलू चंद्रवंशी, लालजी चंद्रवंशी, वर्षारानी ठाकुर, भगवान सिंह पटेल,जगमोहन साहू, बीरेंद्र जांगड़े,नवीन जायसवाल,रामचरण पटेल, उत्तरा दिवाकर, गोपाल चंद्रवंशी,नीलकंठ साहू, विनोद चंद्रवंशी, नारायणी टोंडर, चन्द्रभान कोशले, सीतेश चंद्रवंशी, आकाश केशरवानी, वाल्मिकी वर्मा, महेंद्र कुंभकार, मणिकांत त्रिपाठी, सत्येंद्र वर्मा, चोवा साहू, शरद बांगली, भोला चंद्रवंशी, नंदराम पाटिल, जलेश्वर यादव, भुनेश्वर पटेल, नरेश साहू,आशीष चंद्रवंशी, राकेश तांबोली,कृष्णा साहू, परमेश्वर मानिकपुरी, सुखदेव चंद्रवंशी, हरेंद्र चंद्राकर, शिवकुमार चौहान, नरेंद्र धुर्वे, मेहुल सत्यवंशी, राहुल सिन्हा, अमन वर्मा, परमेश्वर दास, संतोष यादव, शिवप्रसाद वर्मा, मनीष शर्मा,जुगेश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, अमित केशरी, रमेशर पटेल,रूपेश साहू, तुकेश्वर साहू, रामावतार सेन, ममता देवांगन, पार्वती सोनी, रचना कोसले, संजय चंद्रवंशी, संजय धुर्वे, राजपाल साहू, कपिल श्रीवास, मुकेश सिन्हा, सीताराम पटेल, टीकम शर्मा, लूकचंद, सुरेश साहू, कोमल साहू, शत्रोहन, नंदकुमार सेंड्रे, प्रभु यादव, रामकुमार यादव, प्रशांत परिहार, हीरामणी यादव, सुखी साहू, थैलेश देवांगन, साखी साहू, भारत सिंह वर्मा, महेश साहू, मनहरण लाँझी, शेखर चंद्रवंशी, रमेश कुमार साहू, बी अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज