राजधानी से जनता तक | कोरबा। तहसील हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार और सुवाभोड़ी में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में संयुक्त दल ने छापेमारी कर कुल 18 ईंट भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करते हुए लगभग नौ लाख अवैध ईंटें जब्त कीं, जिन्हें ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया।


कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित राजस्व, पुलिस और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। जांच में कई भट्ठों में अवैध बिजली कनेक्शन पाए गए, जिस पर विद्युत विभाग को सूचित कर कनेक्शन काटने और जब्ती की कार्रवाई की गई। वहीं, अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टरों को भी जब्त कर थाना परिसर में सुपुर्द किया गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हरदीबाजार निवासी एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध मिट्टी की खुदाई कर भट्ठों को आपूर्ति की जा रही थी। इसके अलावा ईंट पकाने में अवैध कोयले के उपयोग की पुष्टि हुई है। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण, राजस्व और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में अवैध गतिविधियों पर शून्य सहनशीलता अपनाई जाएगी और आगे भी सघन जांच व कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




