कोरबा :–हरदीबाजार एसईसीएल दीपका द्वारा ग्राम हरदी बाजार, रेकी, सराई सिंगार,कटकी डबरी,नवापारा का भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमें ग्राम हरदी बाजार 2004–10 का 133 हेक्टेयर अभी वर्तमान का 190 हेक्टेयर, रेकी का 191.67 हे. सराई सिंगार 179.68 हे.,कटकी डबरी का 32.76हे., नवापारा का 12.93 हेक्टेयर इन सभी ग्रामों का धारा 9 का प्रकाशन हो गया है। जिसमें हरदी बाजार के ग्रामीण आए दिन मकान संपत्ति परिसंपत्ति सर्वे नापी कार्य का विरोध कर रहे है। मिले विशेष सूत्रों के जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका ग्राम हरदी बाजार भूमि अधिग्रहण का कार्य रोक लगा सकता है।अगर ऐसा होता है तो हरदीबाज़ार के ऐसे लगभग 150 से अधिक युवको को जिन्हें SECL में रोजगार मिलना है , को और अधिक दिनों तक इंतज़ार करना होगा , साथ ही हरदी बाज़ार से लोगो को आने वाले समय में गर्मी के दिनों में पानी के गंभीर संकट का सामना करना पडेगा । वर्तमान में ब्लास्टिंग एव धूल से परेशान ग्रामीणों को आने वाले समय में और अधिक परेशानियों से रूबरू होना पड़ेगा ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




