राजधानी से जनता तक| कोरबा| राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टंक राम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कोरबा जिला मुख्यालय के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। श्री वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जिला स्तरीय समारोह में इस वर्ष राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत का भी सस्वर गायन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश का वाचन किया गया। अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और वीर सेनानियों की शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
मुख्य कार्यक्रम में परेड कमांडर सुबेदार अनंत राम पैंकरा के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्रबल, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला, छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष, वन रक्षक, एनसीसी सीनियर बालक-बालिका, स्काउट दल सीनियर, गाईड दल सीनियर की टीम ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। हर्ष फायर कर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

परेड में जिला पुलिस बल को मिला प्रथम स्थान- मार्च पास्ट में 10 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रोफेशनल वर्ग में जिला पुलिस बल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वन रक्षक बल वन विभाग ने द्वितीय तथा जिला पुलिस बल महिला को तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार नगर सेना महिला व पुरूष, सीआईएसएफ को दिया गया। परेड नॉन प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, द्वितीय स्थान गाइड दल सीनियर, तृतीय स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका को प्राप्त हुआ एवं स्काउट दल सीनियर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा को मिला प्रथम पुरस्कार
मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में दर्शकों का मनमोहक मनोरंजन किया और समारोह के वातावरण को अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण एवं गरिमामय बना दिया। समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा को प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को द्वितीय स्थान, डीडीएम पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार और न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल तथा जैन पब्लिक स्कूल, गोढ़ी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार
’77वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आज 14 शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक और जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वनमण्डल कोरबा की झांकी को द्वितीय और नगर पालिका निगम कोरबा की झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में प्रस्तुत झांकियों ने विभागों के रचनात्मक प्रयासों और सामाजिक संदेशों को प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम की गरिमा और आकर्षण को बढ़ाया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 103 अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कुल 103 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों में कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, पुलिस विभाग, वनमण्डल कोरबा व कटघोरा, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

कार्यक्रम में महापौर नगर निगम कोरबा संजू देवी राजपूत, कलेक्टर कुणाल दुदावत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, वनमण्डहलाधिकारी कोरबा प्रेमलता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल, गोपाल मोदी, डॉ राजीव सिंह, जोगेश लांबा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




