हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिला प्लास्टिक थैले में मानव अंग: पहचान में जुटी पुलिस

राजधानी से जनता तक कोरबा

सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा स्थित श्मशान घाट के पास हसदेव नदी से मछली पकड़ रहे बच्चों को एक प्लास्टिक थैला बहते हुए मिला। जिज्ञासावश बाहर निकालने पर थैले में मानव अंग पाए गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। थैले की जांच करने पर उसमें एक मानव मुंडी, कलाई का हिस्सा, और पंजा पाया गया, जो काले-मेरून रंग की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा हुआ था। साथ ही, थैले में गुलाबी रंग का टॉप मिला, जिस पर एक ओर “Lovely Earth Tones” और दूसरी ओर “ATHIYA” लिखा था। पुलिस का अनुमान है कि यह घटना संभवतः 1.5 से 2 महीने पुरानी हो सकती है। पुलिस ने जिले के आसपास कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा में गुमशुदा महिलाओं के मामलों की जांच शुरू कर दी है। संबंधित थानों और चौकियों को ऐसे मामलों की जानकारी देने के लिए कहा गया है, जिनमें गुम इंसान अब तक दस्तयाब नहीं हुए हैं। घटना के संबंध में मर्ग क्रमांक 13/25 दर्ज कर शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मिले कपड़ों के आधार पर महिला की पहचान हो सकती है।

जनता से अपील: यदि किसी को घटना या गुमशुदा महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज