होली त्योहार में रंग लगाने के बहाने नाबालिग बालिका से छेडछाड करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में  :  आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

होली त्योहार में रंग लगाने के बहाने नाबालिग बालिका से छेडछाड करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

////ठेलकाडीह  //// प्रार्थिया थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.03.24 को इसकी 12 साल की नाबालिग लडकी होली के दिन करीबन 4.00 बजे होली खेलने के लिए गांव में गई थी कि गांव के परमेश्वर वर्मा द्वारा पीड़िता को अपने पास बुलाकर पीडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये छेडखानी करने लगा

 

 

प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अप0 क्रं0 78/24 धारा 354, भादवि 8,10 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने बाद पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बसंल (आईपीएस), के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ठेलकाडीह धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व मे टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुआ आरोपी को उसके घर ग्राम ढाबा में दबिश देकर आरोपी परमेश्वर वर्मा पिता गोंविंद राम वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम ढाबा थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लिया गया।

आरोपी को धारा 354 भादवि एवम् पॉक्सो एक्ट के धाराओं के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना ठेलकाडीह निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार वैष्णव, सउनि0 सरस्वती नेताम, म0आर0 433 बृजकुमारी दीवान, आर0 1324 अमर सिंह, आर0 322 शिवानाथ योगी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज