जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – 12 दिसंबर 2025 कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, सुकमा द्वारा दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित 03 वर्षों से अधूरे पड़े 10 आश्रम-छात्रावास निर्माण कार्यों से संबंधित समाचार के संदर्भ में वस्तुस्थिति स्पष्ट की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के दौरान जिले में कुल 19 आश्रम-छात्रावास भवनों के निर्माण कार्यों को विधिवत प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 आश्रम-छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है, जहां छात्र-छात्राओं के प्रवेश के उपरांत संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 04 अन्य भवनों में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नवीन विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके पूर्ण होते ही इनका संचालन तत्काल प्रारंभ किया जाएगा।
शेष 10 आश्रम-छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है, जिन्हें जिला निर्माण समिति, सुकमा द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर भवनों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके पश्चात इन भवनों का शिक्षण एवं आवासीय प्रयोजन हेतु पूर्ण रूप से संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे दूरस्थ एवं आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय एवं शैक्षणिक सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




