06 जनवरी को होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वर्चुअल मीटिंग लेकर दिए कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश

शनिवार 13 जनवरी और रविवार 14 जनवरी को लगेगा विशेष शिविर

खैरागढ़ 03 जनवरी 2024 // भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज छत्तीगसढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा सहाब कंगाले ने समस्त जिला कलेक्टरो का वर्चुवल मीटिंग लिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची के अनुसार होना है। आगे कहा कि मतदाता सूची का पूर्ण रूप से शुद्ध होना अति आवश्यक है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 के दौरान समस्त मतदान केन्द्रों के बूथलेवल अधिकारी एवं अविहित अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं से दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, उन्हे अपना नाम मतदाता सूची में में जोड़ने के लिए फार्म—6 भरकर संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति सहित जमा करना होगा। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म—8 भरना होगा और मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए फार्म—7 भरा जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा सहाब कंगाले ने 6 जनवरी 2024 के पूर्व समस्त कलेक्टर को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक एवं प्रेसकान्फ्रेस करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी को करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, तहसीलदार खैरागढ़ सुश्री प्रीति लारोकर, तहसीलदार छुईखदान श्रीमति नेहा धुव्र, निर्वाचन विभाग से श्री लखन यादव, सुशील कुमार रत्नाकर एवं अन्य निर्वाचन के कर्मचारी उपस्थित थे।

13 व 14 जनवरी को विशेष शिविर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा सहाब कंगाले ने निर्देशित करते हुए बताया कि विशेष शिविर दिवस 13 जनवरी 2024 दिन शनिवार और 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को होगा। साथ ही 17 प्लस के युवा मतदाता 1 अप्रैल 2024, 1 जून 2024, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले नए मतदाता अग्रीम आवेदन इन दिवसों में दे सकते है। साथ ही जिन मतदाताओं का नाम डबल प्रविष्टि एवं फोटो सुधार संबंधी अन्य कार्य 12 जनवरी 2024 तक बीएलओ के माध्यम से फिल्ट वेरिफिकेशन कर दुरूस्त करना सुनिश्वित करें।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज