गोमती साय जी आप उमेश पटेल के बारे में टिप्पणी एवं मोदी जी की भक्ति के बजाय जनता के हितों के लिए काम करने पर ध्यान देवे – श्रीमती नयना गवेल सचिव महिला कांग्रेस

  1. गोमती साय जी आप उमेश पटेल के बारे में टिप्पणी एवं मोदी जी की भक्ति के बजाय जनता के हितों के लिए काम करने पर ध्यान देवे – श्रीमती नयना गवेल सचिव महिला कांग्रेस 

विगत दिनों विधानसभा सत्र के दैरान खरसिया विधायक उमेश पटेल ने एक बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही दो माह में 13 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया जिसका भार आमजनता को उठाना पड़ेगा उक्त बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्थलगांव की विधायक महोदया गोमती साय द्वारा खरसिया विधायक उमेश पटेल को लेकर बयान दिया गया था कि क्या कांग्रेस नही चाहती कि मोदी जी की गारंटी पूरी हो इस पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की पूर्व सदस्य, प्रदेश महिला कांग्रेस के सचिव, खरसिया की महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नयना गवेल, खरसिया नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा, खरसिया नगरपालिका परिषद की पार्षद दल की सदस्य श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, श्रीमती हेमा अग्रवाल, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती शकुंतला राठौर, श्रीमती अनसुइया मेहर, श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं श्रीमती जयंती शर्मा ने प्रेस के माध्यम से पत्थलगांव की विधायक महोदया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने इस सत्य को स्वीकार तो किया कि मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है सत्य स्वीकार करने के लिए आपका धन्यवाद

खरसिया की महिला नेत्रियों ने आगे कहा कि यदि भाजपा मोदी जी की गारंटी को पूरा करना चाहती हैं तो 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी जी ने जो जनता से जो बड़े बड़े वादे मंच से किए थे जैसे कि किसानों की आय दुगुनी करेंगे, प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे, काला धन लाएंगे जिनकी सूची भी बन गयी थी, 15 लाख रुपये सबके खाते में आ जायेंगे, 2022 तक प्रत्येक गरीब के घरों को पक्का मकान बनेगा आदि अनेक बड़ी बड़ी बातें भी मोदी जी ने कही थी कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी जी के ये वादे कब पूरा करेंगे गोमती साय जी स्पस्ट करे ।

उमेश पटेल के बयान को अपरिपक्वता बताए जाने पर खरसिया की महिला कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि उमेश पटेल कितने अपरिपक्व है ये तो विगत 3 खरसिया विधानसभा चुनावों के चुनाव परिणाम से भाजपा अच्छी तरह से समझ चुकी हैं, आज खरसिया क्षेत्र भाजपा मुक्त है किसी निकाय चुनाव में भी भाजपा चुनाव जीत नही पाई हैं और आगे भी खरसिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम ही लहराता रहेंगा ।

एसीबी एवं ईओडब्ल्यू पर विधायक उमेश पटेल द्वारा सवाल उठाए जाने पर पत्थलगांव की विधायक महोदया द्वारा कहा गया कि कांग्रेस सरकार के दैरान ये एंजेसिया निष्पक्ष जांच में बाधा उत्पन्न कर रही थी जबकि भाजपा सरकार में ईमानदारी से कार्य कर रही हैं उक्त बयान पर खरसिया की महिला कांग्रेस नेत्रियों ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार ने बदलाव की राजनीति की न कि बदले की आज समूचा देश देख रहा हैं किस तरह केन्द्र सरकार की जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का खेल खेला जा रहा है और नेताओं के ऊपर दबाव बनाकर उन्हें भाजपा वाशिंग मशीन में धोकर उन्हें भाजपा प्रवेश कराया जा रहा है, 

झीरम घाटी की जांच के बयान पर खरसिया महिला कांग्रेस नेत्रियों के ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में लंबित हैं ……

खरसिया महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने पत्थलगांव विधायक महोदया से पूछा है कि किसानों का कर्ज माफ करने के लिए भाजपा ने आज तक क्या किया है एवं भाजपा किसानों का कर्ज माफ करेगी या नही गोमती साय जी स्पस्ट करें ।

खरसिया महिला नेत्रियों ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 2 माह के अंदर ही सरकार ने 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया एवं केन्द्र की मोदी जी सरकार ने 2014 के बाद 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया है जबकि 1947 से लेकर 2014 तक मोदी जी के पीएम बनने से पहले तक देश पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ रुपये था जो वर्तमान में बढ़कर 150 लाख करोड रुपये से ज्यादा कर्ज हो गया है तो क्या देश एवं प्रदेश को कर्ज तले डुबाने की ओर ले जा रही हैं डबल इंजन की भाजपा सरकार ।

खरसिया की महिला नेत्रियों ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद एवं वर्तमान में पत्थलगांव की विधायक महोदया को आइना दिखाते हुए कहा कि यदि खरसिया विधायक उमेश पटेल के बारे में बयान देने एवं मोदी जी की भक्ति में लीन होने की बजाय आप जनता के लिए काम करने पर ध्यान देंगी तो हो सकता है उन्हें फिर से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रत्याशी घोषित कर दे या प्रदेश में मंत्री मंडल में स्थान मिल जाये –

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज