11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने किया सामुहिक योगाभ्यास

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

योग स्वस्थ शरीर व आनंदित मन का आधार है- सांसद

जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, जनप्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में बच्चों एवं नागरिकों ने किया सामुहिक योगाभ्यास

जांजगीर-चांपा 21 जून 2025/ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार के पास सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई। कार्यक्रम मे उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभिन्न आसनों का योगाभ्यास किया। साथ ही सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने योग को अपने दिनचर्या का आधार बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एक पेड़ मां नाम के तहत पौधा वितरण भी किया गया।

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ शरीर व आनंदित मन का आधार है, जो हमें आत्मानुशासन, संयम और शांति की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि करे योग-रहे निरोग इसी भावना के साथ स्वस्थ जीवनशैली के लिए नियमित योग अभ्यास करना चाहिए। योग भारत की प्राचीन जीवनशैली है, जो तन-मन और आत्मा को संतुलन में लाती है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरि, पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्रीमती रेखा देवा गढेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मोहन यादव, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री अमर सुलतानिया, इंजी. रवि पांडेय, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, वन मंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, विभिन्न जनप्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न खेल संघ पदाधिकारी, लायंस क्लब सदस्य, हसदेव के हीरो सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राए एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव एवं श्री सतीश सिंह ने किया।

 

कलेक्टोरेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधे

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कटहल, आम, चंदन, शीशम जैसे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगायें। इस आयोजन में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय, वनमंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधे लगाए। कलेक्टर ने अपील कि हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक वह पेड़ पूरी तरह विकसित न हो जाए, तब तक उसकी देखभाल पूरी निष्ठा से की जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज