15 दिनो से फंसे 41 मजदूरों का जीवन बचाने ओपी ने की मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर उत्तराखंड सरकार सेना के जवानों सहित मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी ने कहा ईश्वरीय शक्ति से मिली साहस की प्रेरणा से अंततः सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 423 घंटे तक टनल में फंसे इन मजदूरों का जीवन बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के प्रयासों की भी ओपी चौधरी ने सराहना की।

केंद्र की मोदी सरकार इस मामले को लेकर लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क घटना मे फंसे हुए मजदूरों का अपडेट लेती रही साथ ही मजदूरों का जीवन बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तत्काल मुहैया कराए गए। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी नें कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी लेते रहे। अंदर फंसे श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ बाहर राहत कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। अंदर फंसे श्रमिकों के परिवार जनों को भी लगातार सांत्वना दी गई। इस रेस्क्यू के दौरान अंदर फंसे सभी श्रमिकों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया वही सभी श्रमिकों से निरंतर डॉक्टर एवं मनोचिकित्सक भी संवाद करते रहे। अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर बात करवाई जा रही थी। ओपी ने रेस्क्यू में दिन रात लगे लगे भारतीय सेना व एनडीआरफ की टीम के जवानों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा इन जाबांज सैनिकों ने मिशन की तरह कार्य किया। प्रधान मंत्री मोदी ने मजदूरों के परिवार जनों को यह विश्वास दिलाया कि सभी मजदूर हमारे परिवार का हिस्सा है इनका जीवन बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com