16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े।

सरकारी नीतियों के 16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े।

सरकारी नीतियो और विकास के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

मोहन प्रताप सिंह 

राजधानी से जनता तक. रायपुर/:– नया रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।

इस बैठक में राज्य में विभिन्न करों का वितरण, पंचायती राज सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई साथ ही आगामी 5 वर्षों का वित्तीय रोड मैप भी तैयार किया गया है। इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के और सदस्यों के समक्ष वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरकारी नीतियों और विकास के विभिन्न पहलुओं पर राज्य का पक्ष रखा।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित अन्य कैबिनेट मंत्री, 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, सचिव रित्विक पांडे, सयुंक्त सचिव कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक राघवेंद्र सिंह एवं दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज