नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा-जिले में गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आबंटन अब ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। यह नीलामी एमएसटीसी पोर्टल पर की जाएगी, जिसके तहत निविदा जारी करना, बोलीकर्ताओं का पंजीयन, तकनीकी पात्रता परीक्षण और लॉटरी प्रक्रिया सहित सभी चरण ऑनलाइन पूर्ण किए जाएंगे। इस प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारियों एवं इच्छुक बोलीकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रेरणा सभागार, कलेक्ट्रेट कार्यालय जगदलपुर (जिला बस्तर) में किया जाएगा। खनिज विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं संभावित बोलीकर्ताओं से निर्धारित समय पर प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है, ताकि ई-नीलामी प्रक्रिया में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



