
राजधनी से जनता तक। पामगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ बिजली ऑफिस के घेराव करने की सूचना पामगढ़ एसडीएम को दी गई । मिली जानकारी अनुसार पूरे पामगढ़ ब्लॉक में बिजली विभाग की मनमानी से लोगों में बिजली विभाग के प्रति असंतोष का माहौल है । बिजली विभाग की मनमानी को देखते हुए जनता कांग्रेस (जे) के पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सरयु प्रसाद पूरे के द्वारा बिजली ऑफिस के घेराव का निर्णय लिया गया है । सरयू प्रसाद पूरे के द्वारा बिजली ऑफिस के घेराव का निर्णय की सूचना थाना प्रभारी पामगढ़ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़ को दिया है ।
बिजली आफिस घेराव का 17 अगस्त को किया जाएगा । इस सूचना के अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा 6 बिंदुओं में शिकायत को लेकर बिजली आफिस के घेराव का निर्णय लिया गया है । बताया जा रहा है कि पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांवो में अघोषित बिजली कटौती की समस्या विकट है । कभी भी बिजली की कटौती की जाती है और मनमाना बिल भी वसूला जा रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि बिजली बिल बिना रीडिंग किया भेजा जा रहा है जिससे लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही बिजली बिल आधा भेजने का निर्णय जो कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया था वह भी पूरा नहीं किया गया है इसे भी पूरा करने की मांग इस सूचना के द्वारा की गई है इसके अतिरिक्त जिन गांवों में ट्रांसफार्मर बिगड़े हुए हैं उन्हें भी बनाने की मांग की गई है । बिजली आफिस घेराव के संबंध में यह भी बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार के द्वारा चोरी कर लिया जा रहा है इसकी जगह पर थ्री फेस मीटर रीडिंग लगाने की मांग की गई है । पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जनता कांग्रेस( जे )सरयू प्रसाद पूरे के द्वारा ग्राम डुड़गा में थ्री फेस केबल लगाने की मांग की गई है उक्त बिंदुओं में एसडीएम पामगढ़ को बिजली आफिस घेराव की सूचना जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा दी गई है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



