राजधानी से जनता तक। पामगढ़ – भाजपा नेता सुखराम मधुकर ने पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें सड़क में हुए गड्ढ़ों के मरम्मत कार्य किये जाने के संबंध में है और 10 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य नहीं की गई तो सड़क में हुए गड्ढ़ों पर धान रोपाई किये जाने की चेतावनी दी है। पूरा मामला पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद के मुख्य मार्ग,

एवं ससहा से शुक्लाभाठा मार्ग की है। सुखराम मधुकर ने पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि विषयान्तर्गत लेख है कि मुख्य मार्ग ग्राम डोंगाकोहरौद एवं ग्राम ससहा से शुक्लाभाठा तक मार्ग बहुत खराब है।बड़े-बड़े गड्ढ़े है जिसमें पानी भरा होने के कारण स्कूली बच्चे एवं आम नागरिकों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है तथा कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है,जिसे अतिशीघ्र मरम्मत कराने की आवश्यकता है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुख्य मार्ग ग्राम डोंगाकोहरौद एवं ससहा से शुक्लाभाठा मार्ग को 10 दिवस के भीतर मरम्मत कराई जाए। समय सीमा में मरम्मत नहीं किये जाने की स्थिति में उक्त गड्ढ़ों में मेरे एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धान की फसल रोपाई किया जावेगा। फसल खराब होने की स्थिति में समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



