राजधानी से जनता तक |जांजगीर-चांपा/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे कृमि मुक्त भारत अभियान के तहत् जिला स्तरीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने आज अभियान की तीसरे दिवस लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर कृमि मुक्त भारत का संकल्प लिया तत्पश्चात टीम प्रभारी सुपरवाइजर रीता झा ने नन्हे-मुन्हे विधार्थियो को संबोधित करते हुए कृमि नाशक दवा के महत्व के संदर्भ में विस्तृत से प्रकाश डालते हुए बतलायी कि स्वस्थ जिंदगी के लिए 01 वर्ष से 13 साल तक के सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध निशुल्क कृमि नाशक दवा अनिवार्य रूप से खिलाए जिससे हमारा भारत कृमि मुक्त बन पाएगा इस अवसर पर जिला स्तरीय टीम की प्रभारी सुपरवाइजर रीता झा, आरएचओ इंद्र देवांगन, एनएम बसंती कंवर एवं आंगनबाड़ी संचालनकर्ता कंसारी कसेर विशेष रूप से उपस्थित होकर किड्स स्कूल के शिक्षिकाओं के साथ नन्हे-मुन्हे विधार्थियो में ऑचल, आरव आरती, अवनी, अदिति, अद्वविका, अविनाश, बुद्धांश, चंदा, देवांश, गर्वित, हियांशी, मयंक मेघा, नव्या, निलय, निधि, साक्षी, समृद्ध, सान्वी, सात्विक, शाश्वत, शिखर, सोनम, वत्सल, यक्ष, यश, यशवीन, शिवा को कृमि नाशक दवा खिलाकर कृमि मुक्त भारत का संकल्पित किया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद् सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।*
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com