गोंदिया (महाराष्ट्र) में भी…..’पियो तो ऐसे पियो’
दैनिक ‘राजधानी से जनता तक’ समाचार पत्र के नियमित लेखक व सामाजिक चिंतक राकेश नारायण बंजारे के फेसबुक वॉल पर लिखे व्यंग्य लेख को गोंदिया से प्रकाशित ‘युवा वायु’ ने प्रमुखता से स्थान दिया है। शराब का समाज के युवाओं पर बढ़ते दुष्प्रभाव को लेकर व्यंग्यात्मक शैली में लिखे लंबे लेख को गोंदिया महाराष्ट्र से प्रकाशित लोकप्रिय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘युवा वायु’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। गौरतलब है कि फेसबुक वॉल पर उक्त लेख काफी लंबा होने के बावजूद प्रकाशक ने स्वत: संज्ञान लेकर अपने समाचार पत्र में पूरा स्थान दिया है। फेसबुक से स्वत: छत्तीसगढ़ से बाहर गोंदिया महाराष्ट्र में लेख प्रकाशन से लेखक ने प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने “युवा वायु” के संपादक अखिलेश सिंह यादव जी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है।
फेसबुक पर लिखा गया व्यंग्य लेख ‘पियो तो ऐसे पियो..’ शराब की विसंगति, समाज पर पड़ते दुष्प्रभाव और युवा वर्ग को शराब सेवन की लत के लिए लगभग लताड़ते हुए लिखा गया लंबा लेख है। इसमें लेखक ने विभिन्न प्रसंगों, उदाहरणों व तथ्यों के माध्यम से युवा वर्ग को चेताया है कि वे घर-परिवार व स्वयं का ध्यान रखते हुए इस बुराई से दूर रहें। उक्त लेख को पाठकों की काफी सराहना मिली है। बिलासपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार, उपन्यासकार अशरफीलाल सोनी ने लेख को “अद्भुत एवं अलौकिक सृजन” कहा तो कई पाठकों ने लेख को “उत्कृष्ट व शानदार लेखन” कहते हुए लेख की खूब सराहना की है।
शनि कुमार लहरे
संपादक, दैनिक राजधानी से जनता तक.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है