राजधानी से जनता तक। शनिवार 12 अगस्त को देश विदेश में विश्व हाथी दिवस मनाया गया जहां कोरबा वन मंडल द्वारा पसर खेत रेंज के ग्राम मदनपुर में विश्व हाथी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमें हाथियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनसे जुड़े खाते एवं बचाव के उपाय को बताते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथी अजीज खांन सांसद प्रतिनिधी,गंभीर सिंह राठिया कोल्गा सरपंच, श्याम राठिया,मदनपुर सरपंच, पसरखेत सरपंच,वासुदेव राठिया समेत,नोबा नेचर वेलफेयर सोसायटी रायपुर से एम. सुरज (अध्यक्ष) 2) डॉ. फैज़ बम्ल (चैतानिक) इकोलॉजिस्ट
स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा,जितेन्द्र सारथी अध्यक्ष,देवाशीष राय राकेश मानिकपुरी,वन विभाग से श्री आशीष खेलवार उपवनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा, श्रीमति तोषी वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत एवं समस्त स्टाफ वनमण्डल कोरबा। संग स्थानीय ग्रामीण, बच्चे एवं जनप्रतिनिधि उपास्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



