रोज आने जाने वाले शिक्षक,कर्मचारी सहित जनता हो रहे परेशान व हल्कान प्राप्त सूत्रों के अनुसार 02 दिन में नगरपालिका निगम से ठीक कराने का मिला आश्वासन।
रायगढ़:- नगरपालिका निगम क्षेत्र के विजयपुर वार्ड के इंदिरा विहार रोड के सड़क का गड्ढा बारिश के कारण डबरी में बदल गया हैं। जिससे कारण रोज कोई न कोई छोटे मोटे हादसे हो ही रहे है। नियमित ड्यूटी आने जाने वाले शिक्षक,कर्मचारी सहित जनता परेशान है।
तक जनप्रतिनिधियों की सक्रियता नही दिखी । तथा नगरपालिका निगम के अधिकारी से प्राप्त सूत्रों 02 दिन के भीतर सड़क की हालत ठीक कराने का आश्वासन मिला। उम्मीद हैं कि कथनी व करनी में कोई अंतर न हो और विजयपुर वार्डवासी,कर्मचारी सहित आवागमन करने वाली जनता इस परेशानी से निजात पा सकें|
(पीड़ित) बिनेश भगत व्याख्याता (अंग्रेजी) शास.उ.मा.वि.तिलगा

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



