राजधानी से जनता तक। जांजगीर – कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या व बलिदान से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी। उक्त उदगार भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह नवागढ़ शक्ति केन्द्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उक्त कार्यक्रम लिंगेश्वर महादेव की पावन नगरी नवागढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि नवागढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता विषम परिस्थिति में भी भाजपा को मजबूत करते आ रहे है, ये ऐसे कार्यकर्ता है जो विषम परिस्थिति में भी साधन विहिन होने के बावजूद पार्टी व संगठन के प्रति अपनी निष्ठा को सदा बनाये रखा हैं। हमें ऐसे वरिष्ठ व देवतुल्य कार्यकर्ताओं को सम्मान करने का अवसर मिला हैं। ये हमारे लिए गर्व व सम्मान की बात है। हम सभी युवा कार्यकर्तातों को इनसे प्रेरणा लेकर पार्टी की विचारधारा को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवागढ़ जनपद के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बद्री प्रसाद केशरवानी, पुनीराम साहू जी ने की। सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भारतमाता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दी पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूर्व जनपद अध्यक्ष बद्री केशरवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब को प्रण प्राण से संकल्प लेकर प्रदेश की हर मोर्चे में विफल कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेकना है तथा फिर से भाजपा सरकार को लाने के लिए अभी प्रयास करना है।
कार्यक्रम में नवागढ़ शक्ति केन्द्र के बद्री केशरवानी, साधराम साहू, नारायण धीवर, पलटन धीवर, सुखीराम कोसले, छेड़ीलाल जलतारे, तुलाराम जलतारे, साधुराम देवांगन, मोहितराम, राधेलाल साहू, छतराम साहू, शिवप्रसाद कश्यप, लक्ष्मी जलतारे, दुखीराम कश्यप, पंचराम साहू, चंदूराम साहू, लतेल धीवर, पुनीराम साहू सभी वरिष्ठों को साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं अंत में सभी मिलकर सामुहिक भोजन करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश साहू व आभार प्रदर्शन अनुराग केशरवानी ने किया।
इस अवसर पर हितेश यादव, सुनील पाण्डेय, भुपेन्द्र साहू, मुकेश भोपालपुरिया, रवि पाण्डेय, गोलू कैवर्त, मिलन कश्यप, झाम कश्यप, नरेन्द्र साहू, डिगेश मनहर, जवाहर यादव, मनीराम कश्यप, रामसेवक कश्यप, टीकाराम साहू, लेमन श्रीवास, नोहर साहू, कृष्णा धीवर, जेठूराम साहू, गणेश जलतारे, कमल साहू, हिरेन्द्र साहू, इन्द्र कश्यप, भोजराम साहू, ऐकेश पाण्डेय, खम्हन कश्यप, द्वासराम कश्यप, बल्ला कश्यप, तोपचन्द्र देवांगन, कन्हैया देवांगन, बरतराम साहू, शिव प्रसाद कश्यप, पुरूषोत्तम साहू, गोपाल कश्यप, बिहारीलाल धीवर, फिरतूराम धीवर, मनहरण साहू, जगन्नाथ गोस्वामी, चुन्नीलाल देवांगन, सोनाऊ धीवर, कृष्णमोहन धीवर, लेमन श्रीवास, समयलाल साहू, कृष्णा चौहान, रमेश कुमार धीवर, अशोक जलतारे, भरत वैष्णव, मिटठू लाल साहू, पुनीराम जलतारे, सीताराम कश्यप, चंदूलाल साहू, संतोष श्रीवास, फिरतराम साहू, भजोराम साहू, प्रेमलाल कर्ष, श्याम लाल साहू, लेखराम सारथी, दुखूराम कश्यप, बद्रीप्रसाद देवांगन, प्रहलाद साहू, खोलबहरा चौहान, नारायण धीवर (बैगा) तीजराम कर्ष, चन्द्रीका यादव, आनंदराम कश्यप, मोहन कश्यप, रामस्नेही कश्यप, प्रमोद आदित्य, रथराम साहू, जेठूराम साहू, उमाशंकर कौशिक, व्यासनारायण कश्यप, पंचराम सारथी, तीजराम कर्ष, अनंत दास, रमेश कश्यप, पुरूषोत्तम श्रीवास, पुरूषोत्तम देवांगन, मनहरण साहू, सुरेन्द्र लाल कर्ष, कृष्णा धीवर, रथराम साहू, रामस्नेही कश्यप, कन्हैया धीवर,
सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है