राजधानी से जनता तक | मध्यप्रदेश में रफ़्तार का क़हर लगातार जारी है। आये दिन हो रहे सड़क हादसों में कई ज़िंदगियाँ ख़त्म हो रही हैं। एक दिन पहले सोमवार को मऊगंज में हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हुए थे। अभी लोग इस हादसे से उबरे नहीं तब तक मंगलवार तड़के एक अन्य सड़क हादसा में 39 लोग घायल हो गये जबकि 1 की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, एक बस औद्योगिक क्षेत्र हातोद में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाईवे के किनारे स्थित अमृत पेपर मिल के बाहर खड़ी थी। इसमें मिल के कर्मचारी बैठे थे। इसी बीच एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर के बाद बस 3 बार पलटी खाते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बिहार निवासी आमोद कुमार नामक एक शख़्स की मौत हो गई जबकि 39 लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से 4 की हालत गंभीर है जिन्हें भोज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 40 से अधिक कर्मचारी थे। वहीं, टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौक़े से फ़रार है जिसकी तलाश की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com