राजधानी से जनता तक | छत्रीपुरा | इंदौर के जोन 4 के छत्रीपुरा पुलिस थाने में बाल मित्र केंद्र संचालित किया जा रहा है. इसमें स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को अपराध की दुनिया में जाने से रोकने के लिए शिक्षा दी जा रही है।
पुलिस ने उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने का बीड़ा उठाया है. ऐसे में थाने में ही इन बच्चों की क्लास लगती है.
पुलिस थाने में लगने वाली क्लास में बच्चों को सामान्य ज्ञान, बेसिक अंग्रेजी, पर्यावरण जागरूकता, बैंकिंग, स्वच्छता और बेसिक कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस पुलिस देती है. बच्चों के लिए चिल्ड्रन बैंक की बनाई गई है. यहां अब तक करीब 3 हजार बच्चों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इनमें कई अपराधियों के बच्चे जिम्मेदार नागरिक बनकर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैँ। हवालदार संजय राठौर इस बाल मित्र केंद्र पर बच्चों को पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रख कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस केंद्र को शुरू किया गया है. यहां आस-पास के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
बाल मित्र केंद्र की स्थापना साल 2003 में की गई थी. इस केंद्र से स्लम एरिया में रहने वाले करीब 3 हजार बच्चे ट्रेंड होकर निकले हैं. जो अपना करियर बना कर प्राइवेट सेक्टर जैसे आईटी कंपनी, बैंक आदि में कम कर रहे हैं. केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास और करियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की गई है.
बाल मित्र केंद्र पर समय-समय पर शिक्षाविद और एजुकेशन काउंसलर बुलाए जाते हैं. वे बच्चों के सवालों के जवाब देकर उन्हें करियर बनाने के रास्ते बताते हैं. यहां बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन बैंक बनाई गई है. जिसमें एक रुपए खाता खोला जाता है. इस बैंक से बच्चों को किताबें खरीदने के लिए लोन दिया जाता है. इसका उद्देश्य बच्चों में बैंकिंग की समझ पैदा करना हैं।
- पुलिस की इस अनूठी पहल से अपराधियों और कैदियों के बच्चों का जीवन संवर रहा है. उन्हें भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनकर नौकरी या व्यवसाय करने की दिशा मिल रही है. जिससे कि वे कोई गलत रास्ता अपनाकर अपराध की दुनिया में न जाकर अच्छे से जीवन व्यतीत कर सकें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



