राजधानी से जनता तक | लैलूंगा।धर्मेन्द्र महन्त। वैसे तो आजादी का जश्न पूरे देश में शान से मनाया जाता है हर धर्म जाति संप्रदाय के लोग इस जश्न में शामिल रहते हैं इसी कड़ी में जिला रायगढ़ के विकासखण्ड लैलूंगा में इस साल 1100 फिट का तिरंगे के साथ नगर भ्रमण का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा लैलूंगा और उत्थान सेवा समिति लैलूंगा के द्वारा रखा गया था । 8 फीट चौड़े और 1100 फिट लंबे इस तिरंगे को जब सांकृतिक भवन लैलूंगा के सामने से निकाला गया अदभुत आनंद के साथ पूरे क्षेत्रवासी इस यात्रा का हिस्सा बन गए और देखते देखते 2000 से ज्यादा लोग भारत माता की जय बोलते हुए झंडे को पकड़ने में अपनी सहभागिता दिए, इस यात्रा में उमड़े इस जनसैलाब को देखते पूरा शहर भाव विभोर हो गया, किसी ने अपने घर के सामने फूलों की वर्षा से स्वागत किया तो किसी ने घर की छत से ही सलामी दे दी
15 अगस्त के इस आयोजन में अद्भुत दृश्य के साथ लैलूंगा दिखा ।
लैलूंगा में 1100 फीट लंबे और 8 फीट चौड़े तिरंगे के साथ यह यात्रा पूरी की गई, जिसके गवाह खुद सांसद गोमती साय व पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य अतिथि बने ।
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा और उत्थान सेवा समिति की ओर से तिरंगा यात्रा लैलूंगा में निकाली गई. इसकी शुरुआत सांस्कृतिक भवन से की गई थी और नगर भ्रमण कर इसका समापन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया. इसे भाजयुमो व समिति के कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने थाम रखा था ।
शहीदों को किया समर्पित
इस विशाल यात्रा के साथ ही शहीद पंचराम भगत और शहीद सुखसाय भगत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं इस तिरंगा यात्रा को दोनों शहीदों को समर्पित किया गया.यात्रा के पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ के सांसद गोमती साय, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा रवि भगत, पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया समेत बीजेपी के नेता मौजूद तो रहे. साथ ही इस पूरी यात्रा में भी उनकी उपस्थिति बनी रही और यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक साथ चलते रहे.
क्षेत्र के युवाओं और आम नागरिकों ने भी इस यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई. इसके साथ ही रास्तेभर जगह-जगह घरों की छतों से उन पर फूल बरसाए गए. साथ ही उन्हें पानी पिलाकर नगरवासियों ने अपनी ओर से सेवा भी पेश की ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



