राजधानी से जनता तक। पामगढ़। सरस्वती साइकल योजना के तहत निः शुल्क साइकिल का वितरण महात्मा ज्योतिबा राव फुले उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगाकोहरोद में किया गया
छत्तीसगढ शासन के सरस्वती साइकल योजना के तहत निः शुल्क वितरण यशस्वी एवम् लोकप्रिय विधायक श्रीमती इंदु बंजारे के मुख्य अतिथि और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ जनभागीदारी के सम्मानित सदस्यों और गण मान्य पलको के उपस्थिति ,में कक्षा नवमी के पात्र छात्राओं को गरीमा मय समारोह में साइकिल वितरण किया गया। प्राचार्य डॉ कुंज किशोर के साथ सभी स्टॉफ के साथी भी मौजूद थे। बच्चियों के चेहरे में मुस्कान स्वमेव दिखाई दिए सभी पालक भी खुस नजर आए। विधायक श्रीमती इंदु बंजारे द्वारा सभी बच्चो को शुभकामनाएं दिए और अच्छे अंकों से पास होने के लिए कढ़ी मेहनत करने प्रेरित किए। प्राचार्य ने सभी का आभार जताया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



