राजधानी से जनता तक/न्यूज
तेजराम चौलिक/ महासमुंद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के महासमुन्द आगमन पर भीम रेजिमेंट महासमुंद के द्वारा अनुसूचित जाति का 16% आरक्षण की माँग को लेकर काला झंडा के साथ बरोंडा चौक पर भीम रेजिमेंट जिला अध्यक्ष चमन कुर्रे के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आने से पहले वादा किया था की सत्ता मे आने पर अनुसूचित जाती का 4% आरक्षण वापस किया जायेगा परंतु सत्ता मे आने के बाद कांग्रेस पार्टी अपने किये हुए वादे को नहीं निभा पाए और अनुसूचित जाती को लाली पॉप की तरह 1% आरक्षण बढ़ाया गया जिसके विरोध मे काला झंडा दिखाने निकले भीम रेजिमेंट के पदाधिकारी और सदस्यों को बरोंडा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हे खल्लारी थाना मे लाया गया , विरोध प्रदर्शन करने वालो मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष चमन कुर्रे, जिला सचिव किशन ओगरे, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बंजारे ,ब्लॉक सचिव चुरामन धृतलहरे, प्रीतम बंजारे, चुम्मन कोसरे, आकाश कोसरे, तुकेश बंजारे. गौतम नौरंगे, दोज रात्रे, मनोज कोसरे, गंगाप्रसाद कोसरे, खिलावन ओगरे, और भीम रेजिमेंट के सदस्यगण मौजूद रहे l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



