विजय वर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दिया आवेदन

विजय वर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दिया आवेदन

 

 

छुईखदान । जिला सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा ने ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी के पास विधिवत ढंग से आवेदन किया विजय वर्मा पिछले साल हुए खैरागढ़ के उपचुनाव में भी दावेदारी किया था उस समय भी खैरागढ़ विधानसभा से विजय वर्मा को प्रबल दावेदार माना जा रहा था और लोगो मे भी इसके नाम की चर्चा हो रहा था विजय वर्मा का दौरा लगातार रहा और सरकार की योजना को जन जन तक आज भी पहुंचा रहे है विजय वर्मा के साथ पार्षद प्रकाश महोबिया जी,मनोज चौबे जी,जिला सदस्य निर्मला वर्मा जी,जनपद सदस्य मंगला धुर्वे,जनपद सदस्य मोती राम, शैलेन्द्र वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़, ललित जंघेल,नारायण, बीजे लाल, उपस्थित रहे,शैलेन्द्र तिवारी,सोहन पाल, गोवर्धन मेरावी, देवकुमार,हमीदा बेगम,संजू,केदार मेश्राम, बसेरुदीन एवं काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
August 2023
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!